फिरोजाबाद: जनपद की विशेष पॉस्को अदालत ने पांच साल पुराने नाबालिग से रेप के मामले में सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 10 साल कारावास की सजा के साथ 30 हजार का अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड न देने पर दोषी को छह माह के अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी.
अभियोजन पक्ष के अनुसार थाना उत्तर क्षेत्र निवासी 15 साल की किशोरी 3 अप्रैल 2018 को घर पर सो रही थी. उसके माता-पिता तथा परिवार के अन्य लोग छत पर सो रहे थे. रात में पड़ोसी अनिल ने बहाना बनाकर दरवाजा खुलवाया. दरवाजा खुलते ही युवक किशोरी का मुंह दबाकर उठाकर अपने घर ले गया. यहां किशोरी के साथ बलात्कार किया. देर रात किशोरी की मां नीचे आई तो बेटी कमरे में न देख घबरा गई. उसने तलाश की तो बेटी अनिल के घर बेहोशी हालत में मिली. मां बेटी को लेकर घर आ गई. बाद में लोगों ने दोनों की शादी करने का प्रस्ताव रखा. लेकिन पीड़िता ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. उसने युवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने जांच पड़ताल और साक्ष्य संकलन, विवेचना के बाद आरोपी अनिल के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया.