उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना टीका से वंचित न रहे कोई फ्रंट लाइन वर्करः सांसद अनिल जैन

राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन शनिवार को फिरोजाबाद में थे. वहां उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि कोई भी फ्रंट लाइन वर्कर कोरोना टीका के बगैर रह न जाए.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Mar 21, 2021, 7:46 PM IST

फिरोजाबादःभारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अनिल जैन ने कहा है कि भ्रष्टाचार ऊपर के स्तर से तो खत्म हो चुका है. निचले स्तर पर अभी थोड़ा बहुत भ्रष्टाचार जो बचा है उसको भी समाप्त करने की दिशा में हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन शनिवार को फिरोजाबाद में थे. वहां उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि कोई भी फ्रंट लाइन वर्कर कोरोना टीका के बगैर रह न जाए.

अस्पताल कर्मियों से की बात
सांसद अनिल जैन ने फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज पहुंचकर टीकाकरण में लगे स्टाफ और अस्पताल के कर्मचारियों, डॉक्टरों से बातचीत की. उन्होंने उनसे यह भी जानकारी हासिल की कि टीकाकरण के काम मे लगे किसी कर्मचारी को कोई दिक्कत तो नहीं. उन्होंने उन लोगों से भी बात की जिन्होंने टीका लगवाया है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया. साथ ही दवा वितरण के लिए बनवाये गए कक्ष का भी लोकार्पण किया.

इसे भी पढ़ेंःपूरी तरह ध्वस्त है यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था: नीलम यादव

20 हजार केंद्रों का निरीक्षण
मीडिया से बात करते हुए सांसद डॉ. अनिल जैन ने कहा कि पार्टी सेवा भाव के चलते लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रही है. देश के 20 हजार केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए सांसदों को लगाया गया है. मुझे इस पूरे अभियान का राष्ट्रीय प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने जिलाधिकारी और सीएमओ से कहा कि वह यह सुनिश्चित करें कि कोई भी फ्रंटलाइन वर्कर बगैर टीका के न रह जाए. सीएम दफ्तर के फोन न उठाने वाली बेलगाम नौकशाही का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि अफसर कभी-कभी बिजी होने की वजह से फोन नहीं उठा पाते हैं. उन्होंने बताया कि अफसरों के साथ मीटिंग में उन्होंने यह निर्देश दिए है कि वह एक बड़ी योजना का प्रस्ताव बनाकर भेजे उसे पूरा में कराऊंगा. उन्होंने एक सर्वे में भ्रष्टाचार बढ़ने के सवाल पर कहा कि ऊपर से तो भ्रष्टाचार खत्म हो चुका है. थोड़ा बहुत निचले स्तर पर बढ़ा है उसे भी खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की लापरवाही से कोविड के मामले बढ़ रहे है.लोगों को खुद मास्क, सैनिटाइजर और दो गज दूरी का ध्यान रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details