उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजा भैया ने आंदोलनकारी किसान नेताओं पर साधा निशाना, दिया ये बयान

कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया मंगलवार को फिरोजाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने कहा- जो खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हो, किसी के हाथ काट लेते हो, किसी धर्म विशेष का झंडा लगाते हो, ऐसे लोग किसान नहीं हो सकते.

कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया
कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया

By

Published : Oct 26, 2021, 10:01 PM IST

फिरोजाबाद :जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में पूर्व मंत्री रहे रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन करने वाले किसान नेताओं पर निशाना साधा है. कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए फिरोजाबाद पहुंचे कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने कहा कि जो खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हो, किसी के हाथ काट लेते हो, किसी धर्म विशेष का झंडा लगाते हो, ऐसे लोग किसान नहीं हो सकते. उन्होंने कहा किसानों की कुछ समस्याएं हकीकत में हैं जिनको दूर करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है और सभी दलों के लिए उनकी पार्टी के गठबंधन के लिए दरवाजे खुले हैं.

'100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की हमारी तैयारी'

लखनऊ से चलकर आगरा जा रहे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा के विधायक रघुराज सिंह उर्फ राजा भैया मंगलवार की देर शाम फिरोजाबाद जिले की सीमा में पहुंचे. यहां कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़े बजाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- उनकी तैयारी 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की है. खासकर जो सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, वहां से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ता तैयार हैं.

कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया

उन्होंने कहा कि उन्हें लगभग सभी दलों के साथ काम करने का मौका मिला है. राजा भैया ने कहा कि सभी दलों से गठबंधन के लिए उनके दरवाजे खुले हैं. राजा भैया ने दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किसान नेताओं को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा यह किसान नेता नहीं हो सकते. जो खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हो, धर्म विशेष का झंडा फहराते हो. किसी के हाथ काट लेने वाले यह कैसे किसान हो सकते हैं.

इसे भी पढें-लखीमपुर खीरी हिंसाः बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि हमारे पास खाद और रसद विभाग रहा है. हमने किसानों की इस समस्या को नजदीकी से देखा है. उन्होंने कहा कि किसानों की जो बुनियादी समस्याएं हैं, उनको हाउस में उठाकर दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि किसान को समय से बिजली पानी और खाद मिले. और उनकी जो फसल है उसका उचित मूल्य मिले, बस किसान यही चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details