फिरोजाबादःप्रदेश में विधानसभा चुनाव की अभी तक कोई तारीख बेशक न घोषित हुई हो लेकिन राजनीतिक दल पूरी शिद्दत के साथ तैयारियों में जुट गए हैं. सपा, भाजपा कांग्रेस से लेकर सभी राजनीतिक दल लोगों को जोड़ने में लगे हैं. इसी कड़ी में जिले के टूंडला शहर में बीजेपी का युवा सम्मलेन हुआ. सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. मंच से नेताओं ने कहा कि अभी तक जिन दलों की सरकारें यूपी रहीं, उन्होंने युवाओं की बजाय अपने परिवार के लिए काम किये.
टूंडला के वीरी सिंह कॉलेज में आयोजित बीजेपी के युवा सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने शिरकत की. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राधामोहन सिंह ने योगी और मोदी सरकार की तारीफ की साथ ही युवाओं के हित मे उठाये गए कदमों को एक एक कर गिनाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया है. जिन्हें नौकरी नहीं मिल सकी है, उन्हें विभिन्न योजनाओं के जरिये रोजगार दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में बेरोजगारी घटी है.