उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राधामोहन सिंह ने सपा पर कसा तंज, बोले-राजकुमार को युवाओं से ज्यादा अपने वंश की चिंता थी - frozabad latest hindi news

फिरोजाबाद में भाजपा की ओर से आयोजित युवा सम्मेलन में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.

राधा मोहन सिंह.
राधा मोहन सिंह.

By

Published : Jan 1, 2022, 3:58 PM IST

फिरोजाबादःप्रदेश में विधानसभा चुनाव की अभी तक कोई तारीख बेशक न घोषित हुई हो लेकिन राजनीतिक दल पूरी शिद्दत के साथ तैयारियों में जुट गए हैं. सपा, भाजपा कांग्रेस से लेकर सभी राजनीतिक दल लोगों को जोड़ने में लगे हैं. इसी कड़ी में जिले के टूंडला शहर में बीजेपी का युवा सम्मलेन हुआ. सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. मंच से नेताओं ने कहा कि अभी तक जिन दलों की सरकारें यूपी रहीं, उन्होंने युवाओं की बजाय अपने परिवार के लिए काम किये.

टूंडला के वीरी सिंह कॉलेज में आयोजित बीजेपी के युवा सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने शिरकत की. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राधामोहन सिंह ने योगी और मोदी सरकार की तारीफ की साथ ही युवाओं के हित मे उठाये गए कदमों को एक एक कर गिनाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया है. जिन्हें नौकरी नहीं मिल सकी है, उन्हें विभिन्न योजनाओं के जरिये रोजगार दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में बेरोजगारी घटी है.

इसे भी पढ़ें-सपा के एक रथ के मुकाबले भाजपा के 6 रथ नाकाम : अखिलेश यादव

राधामोहन सिंह ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर तंज कसा और कहा कि जो राजकुमार आज युवाओं की बात करते हैं, उन्होंने सिर्फ अपने परिवार के लिए ही काम किया है. युवाओं के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि आज देश का युवा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के पीछे खड़ा है. युवा जनता है कि उनका भविष्य केवल बीजेपी में ही सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता भी जानते हैं कि युवा ही 21वीं सदी का भविष्य है, इसलिए उनके भविष्य को देखते ही सरकार काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details