फिरोजाबाद: जिले के नगर निगम को स्वच्छता के मामले में फास्टेस्ट मूवर का सम्मान मिला था, लेकिन नगर निगम की मंशा है कि उसे देश के सबसे स्वच्छ शहरों की श्रेणी में शामिल किया जाए. इसी के मद्देनजर नगर निगम अब डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराएगा. जिससे सड़कों पर कूड़े के ढेर दिखाई ना पड़ें. सफाईकर्मी गाड़ियां लेकर गली गली जाएंगे और घरों से ही कूड़ा इकट्ठा करेंगे इसके लिए नगर निगम यूजर चार्ज की भी वसूली करेगा.
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए जागरुकता साल 2020 के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों को घोषणा 20 अगस्त को की गयी थी. जिसमें फिरोजाबाद शहर को फास्टेस्ट मूवर सिटी का अवॉर्ड मिला था. साथ ही तीन से लेकर 10 लाख की आबादी वाले शहरों में 53वीं रैंक भी मिली थी. इससे पहले यह रैंक 292 थी. जिसके बाद नगर निगम अब शहर को और ज्यादा स्वच्छ बनाकर साल 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंक चाहता है. इसके लिए नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के साथ साथ कई कदम उठाएगा.इस योजना के तहत नगर निगम की गाड़ियां और सफाईकर्मी घर-घर जाएंगे और कूड़ा कलेक्ट कर उसे खत्ता घर ले जाएंगे. खत्ता घर मे कूड़े से खाद बनायी जाएगी. जिन गलियों में बड़ी गाड़ियां नहीं पहुचेंगी उनके लिए नगर निगम ने 200 रिक्शा रेहड़ी खरीदे हैं जो पतली गलियों में जाकर कूड़ा मुख्य सड़क तक पहुंचाने का काम करेंगी. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का लाभ यह होगा कि कूड़े के ढेर जो सड़कों पर दिखायी देते थे वह नहीं दिखाई देंगे और शहर साफ दिखायी देखा.इसके लिए नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है. गली मोहल्लों में मुनादी भी करायी जा रही है. नगर निगम इस काम के बदले लोगों से यूजर चार्ज भी वसूलेगा. जिसमें 30 रुपये प्रतिमाह और वाणिज्य संस्थानों से 50 रुपये प्रति माह शुल्क वसूला जाएगा.