उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनावः टूंडला सीट के लिए सभी पार्टियों ने घोषित किए प्रत्याशी, बीजेपी का इंतजार - snehlata babli

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में टूण्डला विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. ऐसे में अब कई पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम सामने ला रही है. अभी तक टूण्डला में चार पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है.

टूण्डला विधानसभा के लिए घोषित प्रत्याशी.
टूण्डला विधानसभा के लिए घोषित प्रत्याशी.

By

Published : Oct 11, 2020, 2:29 PM IST

फिरोजाबाद: जिले की टूण्डला विधानसभा सीट पर 03 नबम्बर को मतदान होगा. इस सीट के लिए चार प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिन राजनीतिक दलों ने अभी तक प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है, उनमें- सपा, कांग्रेस, बसपा और प्रगतिशील समाज पार्टी हैं.

सपा ने यहां अपनी पार्टी के कद्दावर नेता महाराज सिंह धनकर को चुनाव मैदान में उतारा है. महाराज सिंह घनकर आगरा के बोदला में रहते हैं. आगरा में उनकी राजनीतिक पकड़ भी है. वह आगरा मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं. इसके अलावा वह 2014 में आगरा से ही लोकसभा का चुनाव भी लड़े, लेकिन जीत दर्ज नहीं करा सके. साल 2017 में सपा ने टूंडला चुनाव में महाराज सिंह धनकर को विधानसभा का टिकट दिया था, लेकिन बाद में उनका टिकट बदल दिया गया और पूर्व विधायक शिव सिंह चक को मैदान में उतारा गया.

वहीं बसपा के प्रत्याशी संजीव चक भी फिलहाल आगरा में ही रहते हैं. वह मूल रूप से टूंडला के रहने वाले हैं. संजीव चक का कोई लम्बा चौड़ा राजनीतिक इतिहास नहीं है. आगरा में ही यह बसपा की भाई चारा कमेटियों से जुड़े रहे हैं. आगरा में इनका प्रॉपर्टी डीलिंग का काम है.

कांग्रेस ने इस सीट पर स्नेहलता बबली को मैदान में उतारा है. यह पिछले कई सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. स्नेहलता नारखी के गढ़ी सिधारी गांव की रहने वाली हैं. 2002 में इन्होंने टूंडला विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसके बाद उन्होंने टूंडला के नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ा. वह कांग्रेस पार्टी की टूंडला नगर अध्यक्ष रह चुकी हैं और पीसीसी मेंबर भी हैं.

वहीं प्रगतिशील समाज पार्टी ने इस बार टूण्डला से प्रकाश चंद्र मौर्य को अपना प्रत्याशी बनाया है. यह खुद राजनीतिक परिवार से जुड़े हैं. आपको बता दें कि बीजेपी ने इस सीट पर अभी तक किसी भी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details