उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में महिलाओं की हत्या हो रही और सीएम बंगाल में कर रहे सभाएं: सपा - ram gopal yadav given big statement

यूपी के फिरोजाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने बीजेपी पर निशान साधा. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में महिलाओं की हत्या हो रही है और सीएम बंगाल में सभाएं कर रहे हैं.

etv bharat
प्रो. राम गोपाल यादव बीजेपी पर साधा निशाना

By

Published : Mar 13, 2021, 8:18 PM IST

फिरोजाबाद: सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है. फिरोजाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आए प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली में पोस्टर लगवा रहे हैं. गोरखपुर में महिलाओं की हत्या हो रही है और सीएम बंगाल में सभाएं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं बची है.

प्रो. राम गोपाल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

इसे भी पढ़ें-अखिलेश ने पेट्रोल-डीजल को लेकर केंद्र सरकार को घेरा, ये बोले

'बीजेपी के लोग खुद नौटंकीबाज'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने की घटना को नौटंकी बताने पर राम गोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता खुद नौटंकी करते है और उन्हें सभी लोग नौटंकीबाज नजर आते हैं. मुरादाबाद में पत्रकारों पर हुए हमले को सपा की गुंडागर्दी बताने पर प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में लगी सिक्योरिटी सपा की नहीं बल्कि केंद्र का पुलिस बल है. इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता है. फोर्स को ऊपर से ही निर्देश मिले होते हैं.

पंचायत चुनाव में आरक्षण के अमल पर रोक लगाने संबंधी सवाल पर कहा कि जब कोई कोर्ट जाता है और कोर्ट को लगता है कि मामला विचारणीय है तो कोर्ट सुनवाई करता है. मगर उन्हें नहीं लगता है कि इसमें कोई बदलाब आएगा. ऐसा इसीलिए क्योंकि इस मामले में 15 मार्च को फिर सुनवाई होगी. एक दो दिन में सब क्लियर हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details