उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेशी के दौरान पुलिसकर्मी की लापरवाही से कैदी हुआ फरार - फिरोजाबाद पुलिस

फिरोजाबाद जिला जेल से न्यायालय में पेशी पर लाया गया एक अभियुक्त पुलिसकर्मी की लापरवाही से फरार हो गया. यही नहीं वह पुलिस कर्मियों का मोबाइल भी लेकर भाग गया. एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या आरक्षी महावीर सिंह की लापरवाही प्रतीत होती है, उसे हिरासत में ले लिया गया है.

पेशी के दौरान कैदी हुआ फरार
पेशी के दौरान कैदी हुआ फरार

By

Published : Feb 25, 2021, 10:50 PM IST

फिरोजाबाद : फिरोजाबादजिला जेल से न्यायालय में पेशी पर लाया गया एक अभियुक्त पुलिसकर्मी की लापरवाही से फरार हो गया. यही नहीं वह पुलिस कर्मियों का मोबाइल भी लेकर भाग गया. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त की तलाश की जा रही है. जो संभावित स्थान हैंं वहां के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं. हालांकि अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं चल सका है. एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्ट्या आरक्षी महावीर सिंह की लापरवाही प्रतीत होती है, उसे हिरासत में ले लिया गया है.

फरार हुए अभियुक्त का नाम ऋषि यादव पुत्र अजय सिंह यादव जो कि नगला खंगार थाना क्षेत्र के गांव चंद्रहास नगला का निवासी है. करीब 5 माह पहले पत्नी की हत्या के मामले में ऋषि यादव गिरफ्तार हुआ था जो फिलहाल जेल में था. गुरुवार को ऋषि पेशी पर सिविल लाइंस स्थित जिला सत्र न्यायालय आया था. शाम को जब वह पेशी से लौट रहा था. उसी दौरान वह फरार हो गया.

पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. उच्चाधिकारियों के आदेश पर नगला खंगर थाना पुलिस और मटसेना थाना पुलिस को आरोपी की खोज में लगाया गया लेकिन देर शाम तक उसका कोई अता पता नहीं चला. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना मटसेना में केस दर्ज किया जा रहा है. पुलिसकर्मी महावीर को भी हिरासत में ले लिया गया है, क्योंकि इसमें आरक्षी महावीर की लापरवाही प्रतीत होती है0

ABOUT THE AUTHOR

...view details