उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे फिरोजाबाद के प्राथमिक विद्यालय, जानिए प्लानिंग - फिरोजाबाद शिक्षा

यूपी के फिरोजाबाद जिले में प्राथमिक विद्यालयों को हाईटेक बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए जिले के कई विद्यालयों को चिन्हित किया गया है. योजना के तहत जल्द ही काम शुरू किया जाएगा.

etv bharat
इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे प्राथमिक विद्यालय

By

Published : Oct 17, 2020, 2:34 PM IST

फिरोजाबाद:जिलेमें प्राथमिक विद्यालयों को हाईटेक बनाने की तैयारी चल रही है. जिले में कुछ विद्यालयों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जायेगा. इसके बाद इन विद्यालयों में प्रोजेक्टर के जरिए पढ़ाई की जा सकेगी. बेसिक शिक्षा विभाग इस काम को जन सहभागिता से पूरा करेगा. विभाग पूरी योजना का खाका खींचने में लगा हुआ है.

इंटरनेट कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे प्राथमिक विद्यालय
विद्यालयों को हाईटेक करने की योजनाप्राथमिक विद्यालयों का जो हालत है, वह किसी से छुपा नहीं है. कहीं शिक्षक मानक के अनुरूप नहीं हैं, तो कहीं शिक्षकों के विद्यालय में न होने की शिकायतें मिलती रहती हैं, जिसकी वजह से ऐसे विद्यालयों से छात्र संख्या घट रही है. अभिभावक सरकारी से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों को तवज्जो देने लगे हैं. लेकिन अब शिक्षा विभाग का जोर प्राइमरी स्कूलों के कायाकल्प की ओर है. जिले के पांच स्कूलों में तो अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई का काम पहले ही शुरू हो चुका है, लेकिन अब इन विद्यालयों को और अधिक हाईटेक करने की योजना है.प्राइमरी स्कूलों की नेट कनेक्टिविटीविभाग की जो योजना है, उसके मुताबिक जिले के कुछ प्राइमरी स्कूलों को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा. प्रोजेक्टर से पढ़ाई कराई जायेगी. हालांकि सभी विद्यालयों में तो यह काम नहीं हो सकता, लेकिन कुछ चुनिंदा स्कूल इस काम के लिए चयनित किये गए हैं. हालांकि विभाग सरकारी खर्चे से इस काम को नहीं करने जा रहा है. इसके लिए जनसहभागिता ली जाएगी. बीएसए ने दी जानकारीजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक का कहना है कि जिले में 50-51 प्राथमिक विद्यालय ऐसे हैं, जहां प्रोजेक्टर हैं. इन प्रोजेक्टरों को भी उन विद्यालयों के शिक्षकों ने खुद ही लगवाया है. अगर कोई सामाजिक संस्था, व्यक्ति, एनजीओ सरकारी स्कूलों में कुछ कराना चाहता है, तो उसका स्वागत है. इस काम के लिए उसके नाम की शिलापट विद्यालयों में लगवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details