फिरोजाबाद: यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं. जनपद में अभी पुराने ही आरक्षण पर चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं. यहां कुल 570 ग्राम प्रधान चुने जाएंगे. जिनमें से 241 सीटों पर महिला ग्राम प्रधान चुनी जाएंगी. जिला पंचायत की बात करें तो यह सीट हमेशा से ही समाजवादी पार्टी के कब्जे वाली रही है, लेकिन सरकार बदलने पर समीकरण भी बदलते रहे हैं. इस फिलहाल इस सीट पर बीजेपी के कोटे से अमोल यादव का कब्जा था जो कि जसराना के पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव के बेटे हैं.
साल 2015 में ही हुए चुनाव में सपा विधायक हरिओम यादव के बेटे विजय प्रताप छोटू को जिला पंचायत अध्यक्ष चुना गया गया था, लेकिन यूपी में सरकार बदलने के कुछ समय बाद ही अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें हटा दिया गया था. साल 2015 में हुए आरक्षण के मुताबिक यह सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित थी, जबकि साल 2010 में यह सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व थी.
पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटे पंचायती राज विभाग और निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस बार ये है मतदाताओं की संख्या-