फिरोजाबादः योगी सरकार बनने के बाद दो अहम शहरों के नाम बदले गए. जिसमें इलाहाबाद का उसका प्राचीन नाम प्रयागराज और फैजाबाद का उसका प्राचीन नाम अयोध्या दोबारा रखा गया. इसके पीछे सीएम योगी का तर्क है कि हमें अपनी पुरानी विरासतों को मिटने नहीं देना है. अब जल्द ही इस लिस्ट में फिरोजाबाद का भी नाम शामिल होने जा रहा है. अब ये शहर अपने प्राचीन नाम चन्द्रनगर के नाम से जाना जाने लगेगा.
इसके लिए प्राचीन नाम चन्द्रनगर रखे जाने का प्रस्ताव फिरोजाबाद ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर लक्ष्मी नारायण यादव ने जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में रखा. जिसके बाद उनके प्रस्ताव का पूरे सदन ने एक स्वर में समर्थन दिया. हालांकि बैठक में एसपी समर्थित सदस्य नहीं पहुंचे थे. जिला पंचायत से स्थानीय कोर्ट के साथ-साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय में संबंधी मामलों के लिए अधिवक्ता को रखने के मामले में अध्यक्ष को अधिकृत कर दिया गया.
बैठक में अधिकारी भी कम पहुंचे
सिरसागंज विधायक हरिओम यादव ने कहा कि विधानसभा के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा सदन जिला पंचायत का होता है. जिला स्तर के सभी अधिकारी बैठक में आते हैं. इस बार कुछ अधिकारी कम आए हैं. अध्यक्ष को सुझाव दिया कि उनसे (अफसरों से) स्पस्टीकरण अवश्य लिया जाए.