फिरोजाबाद: यूपी की जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें एक सीट फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा सीट भी है. इस सीट के लिए 3 नंवबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सोमवार को पुलिस लाइन से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
टूंडला सीट पर उपचुनाव: पोलिंग पार्टियां तैयार, आज होगी वोटिंग
यूपी की सात विधानसभा सीटों पर 3 नंवबर को उपचुनाव होना है, जिसमें फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट भी शामिल है. मतदान को देखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
टूंडला सीट पर उपचुनाव
ये है जातिगत आंकड़े
इस सीट पर वोटरों की संख्या तीन लाख 64 हजार है सबसे ज्यादा दलित वोटर है कुछ जातियों की अगर बात करें तो आंकड़ा कुछ इस प्रकार होगा
1-बघेल/धनगर 62000
2-जाटव-65000
3-यादव-30,000
4-ठाकुर-35000
5-ब्राह्ममण-20000
6-निषाद-18000
7-जाट-15000
8-मुस्लिम-21000
9-कुशवाह-18000
10-चक-10000
इसके अलावा अन्य कुछ जातियों को संख्या 10 हजार से कम है.
Last Updated : Nov 3, 2020, 6:16 AM IST