फिरोजाबाद: जनपद में 2 दिन पहले एक हिस्ट्रीशीटर और उसके गुर्गों ने अपने गांव के एक स्कूल संचालक को लोहे की सरिया और पाइपों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. घटना के पीछे गांव में दहशत और रंगबाजी फैलाना हिस्ट्रीशीटर का मकसद था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी महिला ग्राम प्रधान का पति है और हिस्ट्रीशीटर का बेटा है.
पुलिस के मुताबिक आमरी गांव निवासी शिव मोहन दीक्षित जोकि गांव के बाहर एक स्कूल भी चलाते हैं. बुधवार की देर रात जब वह खाना खाने के बाद अपने कुत्ते को घुमाने के लिए खेत पर जा रहे थे. तभी गांव के कुछ दबंगों ने उन पर लोहे की सरिया और पाइपों से हमला बोल दिया था. जिससे शिव मोहन के शरीर में लगभग 20 फ्रेक्चर आए थे. हमलावर उन्हें मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गए थे.