फिरोजाबाद/उन्नाव /बरेली: भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान हजरत मोहम्मद साहब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में पूरे देश के मुस्लिम समाज में गुस्सा है. नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यह प्रदर्शन फिरोजाबाद,उन्नाव और बरेली में भी देखने को मिले.
फिरोजाबाद में उपद्रवियों के पोस्टर चिपकाए:फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुआ था. रसूलपुर इलाके में कुछ लोगों ने हाथों में मजहबी झंडे लेकर पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी की. इसी मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 7 लोगों को नामजद करते हुए 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जिले में अभी तक 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पहचान के लिए 24 लोगो के पोस्टरों को जारी कर उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया है.
उन्नाव में भड़काऊ पोस्ट डालने पर केस:धार्मिक भावनाओं को आहत कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आग उन्नाव में भी पहुंची. बीते दिनों धार्मिक भावनाओं को आहत कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से दो लोगों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले थे. इस मामले में पुलिस ने अब दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पुरवा थाना में मंगत खेड़ा के एक युवक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है. जिन दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें एक हिंदू तथा दूसरा मुस्लिम है. जानकारी के अनुसार प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेहान ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टेट्स लगाया था. वहीं, भोजीपुरा के प्रदीप कुमार देवल उर्फ गुड्डू ने फेसबुक अकाउंट पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है और केस दर्ज किया है.