उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माहौल खराब करने वालों के पोस्टर शहरभर में लगे, पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी - सोशल मीडिया पर निगरानी

भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी के विरोध में पूरे देश के मुस्लिम समाज में आक्रोश है. नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यूपी पुलिस ने माहौल खराब करने की कोशिश करने वालो लोगो के पोस्टरों को जारी कर धरपकड़ अभियान शुरु कर दिया है.

etv bharat
यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालो के लगाए गए पोस्टर, धरपकड़ अभियान जारी

By

Published : Jun 14, 2022, 11:54 AM IST

फिरोजाबाद/उन्नाव /बरेली: भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान हजरत मोहम्मद साहब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में पूरे देश के मुस्लिम समाज में गुस्सा है. नूपुर शर्मा की टिप्पणी को लेकर यूपी के अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. यह प्रदर्शन फिरोजाबाद,उन्नाव और बरेली में भी देखने को मिले.

फिरोजाबाद में उपद्रवियों के पोस्टर चिपकाए:फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुआ था. रसूलपुर इलाके में कुछ लोगों ने हाथों में मजहबी झंडे लेकर पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी की. इसी मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने 7 लोगों को नामजद करते हुए 70 से 80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि जिले में अभी तक 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पहचान के लिए 24 लोगो के पोस्टरों को जारी कर उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा किया गया है.

उन्नाव में भड़काऊ पोस्ट डालने पर केस:धार्मिक भावनाओं को आहत कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आग उन्नाव में भी पहुंची. बीते दिनों धार्मिक भावनाओं को आहत कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के इरादे से दो लोगों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले थे. इस मामले में पुलिस ने अब दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने पुरवा थाना में मंगत खेड़ा के एक युवक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज किया है. जिन दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें एक हिंदू तथा दूसरा मुस्लिम है. जानकारी के अनुसार प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रेहान ने सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के उद्देश्य से व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक स्टेट्स लगाया था. वहीं, भोजीपुरा के प्रदीप कुमार देवल उर्फ गुड्डू ने फेसबुक अकाउंट पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है और केस दर्ज किया है.

बरेली में 5 से अधिक केस दर्ज:बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं. इसे लेकर 5 से अधिक बरेली में मुकदमे भी दर्ज कीए जा चुके हैं. ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. लोगों से अपील की गई है कि लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म को नफरत फैलाने का माध्यम न बनाएं. सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट नहीं करें जिससे दो समुदाय में नफरत फैले.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ABOUT THE AUTHOR

...view details