फिरोजाबाद: जिले में 26 अप्रैल यानी सोमवार को पंचायत चुनाव के तहत मतदान किया जाएगा. जिसके लिए रविवार को अलग-अलग स्थानों से पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं. पंचायत चुनाव में सुरक्षा के दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव ड्यूटी में 10 हजार पुलिस के जवान लगाये गए हैं. पूरे जनपद को 9 जोन और 124 सेक्टरों में बांटा गया है.
इतने प्रत्याशी आजमा रहे भाग्य
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा है कि अगर कोई चुनाव प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले में ग्राम प्रधान पद के 564, जिला पंचायत सदस्य के 33, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 817 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 7,196 पदों के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इन सभी पदों के लिए 10,425 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए 450, क्षेत्र पंचायत के लिए 3,372, ग्राम प्रधान के लिए 5,202 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 1501 प्रत्याशी मैदान में हैं.
चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिले में 1082 मतदान केंद्र और 2,243 बूथ बनाए गए हैं. इन केंद्रों में से 309 केंद्र संवेदनशील, 323 अति संवेदनशील और 232 केंद्र अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं. उसी के हिसाब से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जिले में सोमवार को कुल 13 लाख 9 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: दांव पर है कई दिग्गजों की साख, इस पार्टी का रहा है दबदबा