फिरोजाबादः जिले में क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर संदीप उर्फ सिंघम लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने रिमांड में लेकर उससे लूट में इस्तेमाल टाटा हैरियर गाड़ी और एक लाख चार हजार रुपये बरामद किये हैं. इस पर एक पशु व्यापारी से 10 लाख से अधिक की धनराशि की लूट का आरोप है. पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी सिंघम ने नाटकीय ढंग से मैनपुरी जिले में सरेंडर किया था. इसके कुछ साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
आपको बता दें कि फिरोजाबाद जिले के एका थाना क्षेत्र में 14 जुलाई 2021 को लाल रंग की टाटा हैरियर गाड़ी सवार कुछ बदमाशों ने जसराना थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद निवासी पशु व्यापारी चंद्रभान उर्फ चंदू से 10 लाख 45 हजार की नगदी लूट ली थी. बदमाशों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया था, जब पशु व्यापारी ईद से कुछ दिन पहले बकरा खरीदने के लिए जा रहा था. बदमाशों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया और पशु व्यापारी की लोडर गाड़ी को रुकवाकर उनसे 10 लाख 45 हजार की नगदी लूट ली थी. बदमाशों ने पशु व्यापारी को मुंह पर टेप लगाकर फेंक दिया था.