फिरोजाबाद: जनपद में नकली सिलाई मशीन बनाने का कारखाना पकड़ा गया है. यह कारखाना एक मकान में चल रहा था. ऊषा कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर इस कारखाने को पकड़ा. मौके से बड़ी संख्या में नामचीन कंपनियों की मशीनें, उन्हें बनाने के पुर्जे और रैपर बरामद किए गए हैं. मशीनों की डुप्लीकेसी के आरोप में पिता-पुत्र को भी गिरफ्तार किया गया है.
मैनेजर ने की थी शिकायत
ऊषा कंपनी के मैनेजर सुनील कुमार ने थाना मटसेना पुलिस को जानकारी दी कि नगला मुल्ला गांव में ऊषा कंपनी की नकली सिलाई की मशीनें बनायी जाती हैं. इस शिकायत के बाद पुलिस ने छापा मारा तो आसिफ अली के मकान में यह गोरखधंधा चल रहा था. पुलिस को मौके से ऊषा कंपनी की तीन बनी हुयी और 29 अधबनी मशीनें बरामद की हैं.
बड़ी संख्या में मिलीं मशीनें
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ऊषा कंपनी के साथ-साथ अन्य कंपनियों की भी 57 बनी हुई मशीनें और 11 अधबनी मशीनें बरामद हुर्ई हैं. पुलिस ने बताया कि छापेमारी में मशीन बनाने के पुर्जे और स्टीकर बरामद हुए हैं. कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आसिफ अली, उसके बेटे माहिर अली को नामचीन कंपनियों का नकली समान बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.