फिरोजाबादःजनपद में 16 अप्रैल की रात में एक बुजुर्ग महिला की धारदार हथियार से हत्या कर कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक महिला और उसके प्रेमी गिरफ्तार कर लिया है. बुजुर्ग महिला इन दोनों के बीच चल रहे प्रेम संबंध में बाधक बन रही थी इसीलिए इस बुजुर्ग महिला की हत्या कर की गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक मृतका का भांजा लगता है और मृतका आरोपी माहिला की चचिया सास लगती है. पुलिस ने सोमवार को दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
एका थाना क्षेत्र के गांव चिमरारी में 16 अप्रैल को घर के बाहर सो रही एक बुजुर्ग महिला शांति देवी पत्नी स्वर्गीय सुरेश चंद्र शर्मा की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतका के बेटा प्रवीन शर्मा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले की विवेचना की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. एसपी देहात अखिलेश नारायण सिंह सोमवार को इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. एक का नाम प्रभाकर उर्फ बल्लू पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल निवासी कस्बा एका है. वहीं, दूसरी सह अभियुक्त चिमरारी गांव की रहने वाली एक महिला मधु पत्नी राजीव है.