फिरोजाबादः पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान 40 लाख कीमत की अवैध शराब बरामद की है. चेकिंग के दौरान ट्रक चालक ने पुलिस पर भी ट्रक चढ़ाने की कोशिश की और बैरियर को भी तोड़ डाला. यह शराब हरियाणा से बिहार जा रही थी. जिस ट्रक से उसे ले जाया जा रहा था, उसमें पशु चारा लदा था और बीच में शराब को छिपा कर रखा गया था. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है जो ट्रक के चालक-परिचालक है.
फिरोजाबादः पुलिस ने 40 लाख रुपये की शराब की बरामद, दो गिरफ्तार - दो शराब तस्कर गिरफ्तार
यूपी के फिरोजाबद जिले में पुलिस ने 40 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह अवैध शराब हरियाणा से बिहार के लिए जा रही थी.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से जानकारी मिली थी कि एक ट्रक के जरिए शराब की तस्करी कर हरियाणा से कहीं ले जाया जा रहा है. इसी जानकारी के बाद पुलिस ने जब ट्रक को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने ट्रक को पुलिस पार्टी पर चढ़ाने की कोशिश की. बैरियर पर चढ़ने के कारण ट्रक रुक गया और जब ट्रक को चैक किया गया तो पशु आहार के बीच 494 पेटी शराब बरामद हुई. जिसे छिपाकर कहीं ले जाया जा रहा था.
एसपी सिटी ने बताया कि शराब को हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था. बरामद शराब की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है. ट्रक के चालक परिचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए चालक परिचालक हरियाणा के फतेहाबाद जनपद के बताए गए हैं.