फिरोजाबाद: जिले के थाना उत्तर क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं दो आरोपी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बने और अधबने असलहा, प्रयुक्त उपकरण और कारतूस बरामद किए हैं. टुंडला में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर हथियारों का जखीरा मिलना पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, थाना उत्तर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल नगर में असलहा बनाने का गोरखधंधा चल रहा है. शहर के घनी आबादी के बीच एक किराये के मकान में अवैध हथियार बनाने का कारोबार चल रहा था. जानकारी पर बुधवार को पुलिस ने छापा मारा और अवैध हथियार बरामद किया.