उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार - फिरोजाबाद क्राइम खबर

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने छापा मारकर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इन हथियारों में बने और अधबने शस्त्र शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 3:49 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के थाना उत्तर क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं दो आरोपी फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में बने और अधबने असलहा, प्रयुक्त उपकरण और कारतूस बरामद किए हैं. टुंडला में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर हथियारों का जखीरा मिलना पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, थाना उत्तर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल नगर में असलहा बनाने का गोरखधंधा चल रहा है. शहर के घनी आबादी के बीच एक किराये के मकान में अवैध हथियार बनाने का कारोबार चल रहा था. जानकारी पर बुधवार को पुलिस ने छापा मारा और अवैध हथियार बरामद किया.

पुलिस ने मौके से कई बने और अधबने असलहा बरामद किए हैं. मौके से दो आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं, वहीं दो आरोपी फरार हो गए. आरोपियों की पहचान मथुरा नगर निवासी जितेंद्र कुमार और गोपाल नगर निवासी चंद्रकांत ओझा के रूप में हुई है. फरार हुए आरोपियों के नाम ढोलपुरा थाना लाइनपार निवासी गुड्डन यादव और लेवर कॉलोनी लाइनपार निवासी गुड्डू के रूप में हुई.

एसपी सिटी ने बताया कि फिलहाल टुंडला में उपचुनाव के मद्देनजर अचार संहिता लगी है. ऐसे में चुनाव में इन हथियारों का दुरुपयोग हो सकता है. ये लोग असलहा को चार से पांच लाख रुपये में बेचते थे. फिरोजाबाद के अलावा आगरा, मैनपुरी और एटा जिलों में भी इन हथियारों की सप्लाई की जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details