फिरोजाबाद: जनपद में सोमवार को झगड़े की सूचना पर गए पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा. साथ ही उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. यह विवाद दो भाइयों के बीच का था. जिस पर पुलिस कार्रवाई के लिए गई थी. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह के मुताबिक सिरसागंज थाना क्षेत्र (Sirsaganj police station area) के गांव रूधेमई में डायल 112 पर पुलिस को यह जानकारी मिली कि इस गांव में दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है. इस सूचना पर डायल 112 की गाड़ी गांव पहुंची और झगड़ा कर रहे लोगों को शांत कराकर जब उन्हें पकड़ कर थाने लाने लगी तो इसी दौरान झगड़े के दो आरोपी और उसकी मां ने लाठी डंडे से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जिससे पुलिस कर्मी रवि कश्यप को चोटें आई है. साथ ही पुलिसकर्मियों की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.