उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने पीटा, तीन आरोपी गिरफ्तार - गांव रूधेमई में पुलिस को पीटा

फिरोजाबाद में पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने पीटा. वहीं, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

झगड़े की सूचना
झगड़े की सूचना

By

Published : Jan 9, 2023, 10:45 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में सोमवार को झगड़े की सूचना पर गए पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा. साथ ही उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. यह विवाद दो भाइयों के बीच का था. जिस पर पुलिस कार्रवाई के लिए गई थी. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह के मुताबिक सिरसागंज थाना क्षेत्र (Sirsaganj police station area) के गांव रूधेमई में डायल 112 पर पुलिस को यह जानकारी मिली कि इस गांव में दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा है. इस सूचना पर डायल 112 की गाड़ी गांव पहुंची और झगड़ा कर रहे लोगों को शांत कराकर जब उन्हें पकड़ कर थाने लाने लगी तो इसी दौरान झगड़े के दो आरोपी और उसकी मां ने लाठी डंडे से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जिससे पुलिस कर्मी रवि कश्यप को चोटें आई है. साथ ही पुलिसकर्मियों की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

पीआरबी की गाड़ी पर हुए हमले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सिरसागंज उदयवीर सिंह मलिक मौके पर पहुंचे और दोनों आरोपियों को पकड़कर थाने लाए. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी आरोपियों में से दो सगे भाई विकास और मोनू है. जबकि एक उनकी मां अंगूरी देवी है. जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. विकास का झगड़ा अपने सगे भाई सोनू से हुआ था. बता दें कि घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details