फिरोजाबाद : जिले में एक माह पूर्व मंत्री अशोक यादव पर एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, लेकिन आज भी दुष्कर्म पीड़िता न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि एसएसपी से लेकर जिलाधिकारी सहित सभी उच्चाधिकारियों के चक्कर काट-काट के थक चुकी है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
पूरा मामला जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पूर्व मंत्री अशोक यादव के आवास का है, जहां एक माह पूर्व एक महिला ने पूर्व मंत्री अशोक यादव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला तो दर्ज कर लिया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.