उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विरोधियों को फंसाने के लिए एसिड अटैक की झूठी कहानी बनाई, आरोपी ने सच्चाई बताई

भाई के दो सालों को एसिड अटैक के आरोप में फंसाने की कोशिश करना एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए षड्यंत्र रचने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 27, 2021, 7:22 PM IST

फिरोजाबादः जिले में भाई के दो सालों को एसिड अटैक के आरोप में फंसाने की कोशिश करना, एक युवक को महंगा पड़ गया. पुलिस की जांच पड़ताल में जो बात सामने आई, उसके मुताबिक युवक के भाई का पत्नी से विवाद चल रहा है. पत्नी के भाई समझौते के लिए 15 से 20 लाख रुपया मांग रहे थे. लिहाजा उन्हें सबक सिखाने के लिए युवक ने योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रचा था. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

रामगढ़ थाना पुलिस के मुताबिक 25 सितंबर को वसीम पुत्र समीर, निवासी गली नंबर-15 मक्का कॉलोनी ने अपने भाई नसीम की दो साले इबने हसन और हादी हसन के खिलाफ एसिड अटैक का केस दर्ज कराया था. पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला.

पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल में जो बात सामने आई, उसके मुताबिक नसीम का अपनी पत्नी हाशमीन से विवाद चल रहा है. न्यायालय ने नसीम को तीन हजार रुपये प्रति महीना गुजारा भत्ता देने के आदेश भी किए हैं.

इसे भी पढ़ें- डीजल बेचते रंगे हाथों पकड़े गए नगर निगम के दो कर्मचारी, निलंबित

इस केस में समझौते के लिए हाशमीन के भाई इबने हसन और हादी हसन द्वारा पंद्रह से 20 लाख रुपयों की मांग की जा रही थी. लिहाजा इन सब को सबक सिखाने के लिए वसीम ने अपने भाई नसीम, बहनोई नफीस और अन्य साथी इखलाक मुल्लाजी, आफताब और हनी के सहयोग से योजनाबद्ध तरीके से खुद पर अटैक करवाया. उसकी चोट के निशान बनाएं और केस दर्ज करा दिया. मामले के खुलासा होते ही वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details