उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो करोड़ के जेवर और नकदी बरामद, साहूकार के घर से हुई थी चोरी - फिरोजाबाद में चोरी

फिरोजाबाद में एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान के घर से चोरी किए गए चार किलो सोने के जेवर, एक किलो चांदी के जेवर और नकदी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही वारदात में शामिल दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 17, 2021, 5:20 PM IST

फिरोजाबादः एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पांच अगस्त को उत्तर कोतवाली इलाके के जलेसर रोड स्थित एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान अरुण कुमार शर्मा की कपड़े की दुकान से चोरी की बड़ी वारदात हुई थी. अरुण कुमार शर्मा जेवरात गिरवी रखकर साहूकारी का काम करते हैं. बदमाश करीब दो करोड़ के जेवर और नकदी ले गए थे.

घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस अफसरों ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया था. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को देखा तो एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो कुछ सामान लेकर जा रहा था. पुलिस ने उसकी शिनाख्त के बाद जब जांच की कराई तो वह घर पर नहीं मिला. पुलिस का शक और अधिक गहरा गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों संतोष कुमार, राम नाथ निवासी गांव नगला राधे पचवान थाना नारखी जो कि सगे भाई है, को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से सोने और चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं, जिन्हें बदमाशों ने पशुओं को बांधने वाले स्थान पर जमीन के नीचे दबा दिया था.

चोरी का खुलासा.

इसे भी पढ़ें- व्यापारी के घर से सोना और चांदी के आभूषण सहित लाखों की चोरी

एसएसपी के मुताबिक बदमाशों के कब्जे से जो जेवर, नगदी बरामद हुए हैं. उसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है. सोने के बरामद आभूषणों में 79 चूड़ियां, 80 चेन, 23 चेन वाली पेंडिंल, टॉप्स, झुमकी, कुंडल, नथ, करघनी, मांग टीका, ब्रेसलेट, हथफूल, मंगलसूत्र, जिसका वजन करीब चार किलो है. जिसकी कीमत करीब दो करोड़ है. इसके अलावा एक किलो चांदी के 23 हार जिनकी कीमत 70 हजार है. 126 अंगूठियां भी बरामद की गई हैं. बदमाशों के कब्जे से एक लाख 65 हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. इस तरह बरामद जेवर और नकदी की कीमत दो करोड़ 71 लाख 65 हजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details