फिरोजाबादः एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पांच अगस्त को उत्तर कोतवाली इलाके के जलेसर रोड स्थित एयरफोर्स के रिटायर्ड जवान अरुण कुमार शर्मा की कपड़े की दुकान से चोरी की बड़ी वारदात हुई थी. अरुण कुमार शर्मा जेवरात गिरवी रखकर साहूकारी का काम करते हैं. बदमाश करीब दो करोड़ के जेवर और नकदी ले गए थे.
घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस अफसरों ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया था. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को देखा तो एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया जो कुछ सामान लेकर जा रहा था. पुलिस ने उसकी शिनाख्त के बाद जब जांच की कराई तो वह घर पर नहीं मिला. पुलिस का शक और अधिक गहरा गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों संतोष कुमार, राम नाथ निवासी गांव नगला राधे पचवान थाना नारखी जो कि सगे भाई है, को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से सोने और चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं, जिन्हें बदमाशों ने पशुओं को बांधने वाले स्थान पर जमीन के नीचे दबा दिया था.