उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: पत्नी से अवैध संबंध के शक में पति ने साले संग मिलकर की थी लवकुश की हत्या - फिरोजाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी रिश्ते में जीजा-साला हैं.

firozabad police news
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Aug 15, 2020, 10:15 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में विगत दिनों एक युवक की हत्या कर उसके शव को आगरा जिले में एक कुएं में फेंक दिया गया था. शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी रिश्ते में जीजा-साले हैं.

लवकुश का कुएं में मिला था शव
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि 5 अगस्त को पचोखरा थाना क्षेत्र के नगला गंगाराम निवासी लवकुश नामक एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. लवकुश के भाई रामू ने 12 अगस्त को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि लवकुश की बात किसी महिला से होती थी. पुलिस ने जब महिला के बारे में पता लगाया तो जानकारी मिली कि महिला आगरा जनपद के खंदौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

जानकारी देते एसएसपी सचिन्द्र पटेल.

युवक का महिला संग था अवैध संबंध
पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ की तो पूरा राज़ खुल गया. महिला के पति ने बताया कि लवकुश का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था, जिसकी वजह से उसकी हत्या कर दी. एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि आरोपी ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से महिला के फोन से फोनकर उसे बुलाया और फिर उसकी हत्या कर शव को अपने साले भोला की मदद से कुएं में डाल दिया. पुलिस ने आरोपी पति और भोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने पूरी टीम को बधाई दी है व पूरी टीम के लिए पांच हजार का इनाम घोषित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details