फिरोजाबाद: जिले में विगत दिनों एक युवक की हत्या कर उसके शव को आगरा जिले में एक कुएं में फेंक दिया गया था. शनिवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी रिश्ते में जीजा-साले हैं.
लवकुश का कुएं में मिला था शव
एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि 5 अगस्त को पचोखरा थाना क्षेत्र के नगला गंगाराम निवासी लवकुश नामक एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. लवकुश के भाई रामू ने 12 अगस्त को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि लवकुश की बात किसी महिला से होती थी. पुलिस ने जब महिला के बारे में पता लगाया तो जानकारी मिली कि महिला आगरा जनपद के खंदौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है.