फिरोजाबाद: उत्तर कोतवाली पुलिस ने वाहनों की चोरी करने वाले एक अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 बाइकें बरामद की हैं. दो सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी शातिर हैं, जो रेकी करने के बाद ही घटना को अंजाम देते थे. फिरोजाबाद के अलावा भी यह बदमाश आसपास के जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. पकड़े गए बदमाशों पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए इन दिनों एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में थाना उत्तर के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भारती को यह जानकारी मिली थी कि जलेसर रोड स्थित फूड लवर्स के पास कुछ चोर वाहनों की चोरी करने की फिराक में खड़े हैं.