फिरोजाबादः शिकोहाबाद थाना पुलिस ने एक स्कूल संचालक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में शनिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले दिनों पीड़ित स्कूल संचालक ने एंबुलेंस में लेटकर यूपी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री से अपना दर्द बयां किया था और पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का भी आरोप लगाया था. इसके बाद मंत्री ने उसे उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया था. मंत्री के आश्वासन के बाद हरकत में आई शिकोहाबाद थाना पुलिस ने 8 दिन बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हमले में स्कूल संचालक के शरीर पर 18 स्थानों पर फ्रैक्चर हुआ है.
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के आमरी गांव निवासी एक निजी स्कूल के संचालक शिव मोहन दीक्षित 16 मार्च की रात को जब खाना खाने के बाद अपने कुत्ते को घुमाने के लिए गांव के बाहर आए थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर लोहे की सरिया और पाइपों से जानलेवा हमला किया था. इस हमले में शिव मोहन के शरीर पर 18 फ्रेक्चर हुए थे. हमलावर उन्हें मरा हुआ समझकर फरार हो गए थे. इस घटना में महिला ग्राम प्रधान के पति समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब पीड़ित ने 8 अप्रैल को एंबुलेंस में लेटकर अपने गांव से 30 किलोमीटर दूर फिरोजाबाद में एक कार्यक्रम में आए यूपी सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय उसे अपना दर्द बयां किया था.