उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, निकाय चुनाव में थी दहशत फैलाने की तैयारी - चौकी कठफोरी क्षेत्र

फिरोजाबाद पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

सिरसागंज थाना पुलिस
सिरसागंज थाना पुलिस

By

Published : Apr 22, 2023, 7:22 PM IST

फिरोजाबादः सिरसागंज थाना पुलिस ने शुक्रवार रात में अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गोरखधंधे में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पकड़ा गया एक अभियुक्त काफी शातिर है, जो पहले भी तमंचा बनाने के मामले में जेल जा चुका है. आरोपियों के कब्जे से बने और अधबने हथियारों के अलावा अवैध असलाह बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस को आशंका है कि इन हथियारों का उपयोग निकाय चुनाव को प्रभावित करने में किया जा सकता था.

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत सिरसागंज थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि चौकी कठफोरी क्षेत्र के ग्राम फक्करपुर दिहुली रोड के पास एक मकान में अवैध रूप से हथियार बनाने का गोरख धंधा होता है. बनाए गए हथियारों की सप्लाई अपराधियों द्वारा किया जाता है. फिलहाल निकाय चुनाव के मद्देनजर गड़बड़ी करने के मकसद से हथियार तैयार किए जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामारी कार्रवाई की तो पुलिस को मौके से दो अभियुक्त गिरफ्तार किए जिनके नाम प्रमोद पुत्र विष्णु पाल निवासी गांव नगला मनी थाना जसराना और सुशील पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव नयाबास थाना खैरगढ़ फिरोजाबाद हैं.

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 6 तमंचे बने हुए, पांच तमंचे अधबने इसके अलावा कारतूस और हथियार बनाने के 36 उपकरण भी बरामद किए गए हैं. एसपी देहात ने बताया कि प्रमोद नामक अभियुक्त पहले भी हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुका है. इन दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास तलाश किया जा रहा है.एसपी देहात ने बताया कि किन-किन क्रिमिनल को इन्होंने यह हथियार सप्लाई किये हैं. पूरी कड़ी का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जाएगी. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः मामा ने अपनी ही भांजी को किडनैप कर मांगी 2 लाख की फिरौती, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details