उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीरपाल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद जिले के फरिहा थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले वीरपाल नाम के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में दो आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है.

वीरपाल हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
वीरपाल हत्याकांड मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2021, 4:11 PM IST

फिरोजाबाद: फरिहा थाना क्षेत्र में 15 दिन पहले एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. तीन लोगों ने मिलकर युवक की हत्या की थी. बताया जा रहा है कि एक आरोपी मृतक की बहन से बातचीत करता था, जिसको लेकर मृतक और आरोपी के बीच झगड़ा हुआ था. इसी वजह से आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया और शव को सेंगर नदी में फेंक दिया था.

बता दें कि फरिहा थाना क्षेत्र में बीते 5 जनवरी को सेंगर नदी में एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त वीरपाल निवासी गांव लखौआ के रूप में हुई थी. पुलिस ने जब जांच-पड़ताल की तो पता चला कि गांव के दो युवक कुछ दिनों से गायब चल रहे हैं, जिनके नाम शिवा और अनिल हैं. पुलिस ने जब इन दोनों को गिरफ्तार किया तो वीरपाल की हत्या का राज खुल गया.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से एक शिवा ने बताया कि वह मृतक वीरपाल की बहन से बातचीत करता था, जिसको लेकर वीरपाल और शिवा के बीच झगड़ा भी हुआ था. इसी झगड़े के चलते शिवा ने अपने साथी अनिल और रॉकी के साथ योजनाबद्ध तरीके से वीरपाल की हत्या कर दी.

एसपी देहात राजेश कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वीरपाल की हत्या बाइक के क्लच के तार से गला घोंटकर की गई थी और शव को गायब करने के मकसद से सेंगर नदी में फेंका गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी शिवा और उसके साथी अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. तीसरे साथी रॉकी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details