फिरोजाबाद: जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में दो दिन पहले कामधेनु डेयरी के मजदूर की हत्या मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मजदूर के दो दोस्तों ने ही हत्या को अंजाम दिया था.
दो दोस्तों ने की थी कामधेनु डेयरी मजदूर की हत्या, ये रही वजह - दोस्तों ने की युवक की हत्या
यूपी के फिरोजाबाद में दो दिन पहले कामधेनु डेयरी के मजदूर की हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी देहात राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
मामला सिरसागंज थाना क्षेत्र के हैबतपुर खेड़ा गांव का है. 23 जनवरी को सड़क के किनारे एक शव मिला था. शव की शिनाख्त बिहार के रहने वाले साजन नाम के शख्स के रूप में हुई थी. साजन की आंखों में मिर्च डाली गई थी और उसके चेहरे को ईंटों से कुचला गया था. पुलिस ने तीन दिनों में हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि मृतक साजन के दोस्तों ने ही घटना को अंजाम दिया था. आरोपी नितेश के भाई त्रिदेव की कुछ दिनों पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. नितेश कोई शक था कि साजन ने उसके भाई की हत्या की है. इसी रंजिश में नितेश में अपने दूसरे दोस्त के साथ मिलकर साजन की हत्या कर दी.