फिरोजाबादः नगला खंगार थाना क्षेत्र में 7 फरवरी को सड़क हादसे मैनपुरी की महिला जज की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने 11 फरवरी यानी शनिवार को आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके ट्रक को भी जब्त कर सीज कर दिया गया है. ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी ड्राइव करने का मुकदमा दर्ज हुआ था. ट्रक से टकराकर मैनपुरी की महिला जज पूनम त्यागी की मौत हुई थी, जबकि उनका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
थाना नगला खंगर के प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार सिंह के मुताबिक, 7 फरवरी को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार संख्या यूपी 14 EU 8796 सामने चले ट्रक से टकराई थी जिसमें मैनपुरी में तैनात अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश पॉस्को कोर्ट पूनम त्यागी निवासी मोदीनगर की दुखद मौत हो गई थी जबकि उनका चालक सचिन पुत्र संतराम निवासी मेरठ गंभीर रूप से घायल हो गया था इसका इलाज सैफई में चल रहा है. पुलिस को मौके से एक ट्रक के नंबर प्लेट भी मिली थी, जिसका का नंबर आर जे 52 GA 8006 है.