वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी फिरोजाबादः जिले में 3 मई की रात में कुछ अज्ञात बदमाशों ने चूड़ी व्यापारी के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश व्यापारी दंपत्ति को बाथरूम में बंद कर हथियारों के बल पर कई लाख रुपये का कैश और जेवर लूट ले गए थे. पुलिस ने बुधवार को इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में पकड़े गए लुटेरों में से एक व्यापारी का पूर्व नौकर है, जिसे 2 साल पहले नौकरी से निकाल दिया गया था और उस पर केस दर्ज हो गया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के के दौरान बताया कि दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के पास गली में रहने वाले चूड़ी व्यापारी सुशील कांत गुप्ता के घर पर अज्ञात बदमाशों ने 3 मई की रात में लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश सुशील कांत गुप्ता और उनकी पत्नी को बाथरूम में बंधक बनाकर और मकान का ताला तोड़कर उनके घर में रखे साढ़े 12 लाख रुपये कैश, एक सोने की अंगूठी को लूट ले गए थे. घटना के संबंध में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना दक्षिण में एफआईआर दर्ज की गई थी.
उन्होंने बताया कि इस घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए दक्षिण थाना पुलिस को निर्देश दिए गए थे. साथ ही कई टीमों का भी गठन किया गया था. मौके से सीसीटीवी आदि साक्ष्य भी संकलित किए गए थे. इधर 10 मई बुधवार को दक्षिण थाना पुलिस ने चंद्रबार गेट रेलवे स्टेशन की तरफ से मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम प्रदीप दीक्षित, अमन दुबे निवासी लोहिया नगर थाना उत्तर और शिवम कश्यप निवासी कोटला रोड थाना उत्तर हैं. इन बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि व्यापारी के मकान में उन्होंने ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
पकड़े गए अभियुक्त शिवम कश्यप ने बताया कि उसने ही इस पूरी घटना का ताना-बाना बुना था. वह सुशील कांत गुप्ता के घर में नौकरी भी कर चुका है, जिसे 2 साल पहले निकाल दिया गया था. उस पर काफी कर्ज हो गया था. यह कर्ज चुकाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ उसने लूट की इस घटना को अंजाम दिया था. पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 9 लाख 51 हजार रुपये कैश, एक सोने की अंगूठी, अपाचे बाइक, पल्सर बाइक, दो तमंचा, एक छुरा बरामद किया गया है. पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ेंः मरीज बन लूटी कार, स्कूल में चलवाकर करने लगे कमाई, गिरफ्तार