फिरोजाबाद : जिले की पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, वहीं 3 मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है. बता दें कि पकड़े गए बदमाश पिछले दिनों कपड़ा व्यापारी से नकदी और खाता दस्तावेज की लूट को अंजाम दिया था. वहीं बदमाश दस्तावेजों को लौटाने के बदले में कपड़ा व्यापारी से 50 हजार रूपये की मांग कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि बुधवार रात को जसराना इलाके में स्थित एक पैट्रोल पम्प को लूटने की योजना बनाई थी.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी अजय कुमार ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 29 जनवरी 2021 को फिरोजाबाद के मटसेना थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी अशोक कुमार शर्मा के साथ लूट की वारदात हुई थी. जिसमें बदमाश उनका एक बैग छीन कर ले गए थे. इस बैग में 12 हजार नकदी के अलावा कुछ दस्तावेज थे जिनमें हिसाब किताब लिखा था. इसके अलावा शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बेकरी मालिक शीलेन्द्र यादव से 16 फरवरी को डेढ़ लाख रुपए की लूट हुई थी. एसएसपी ने बताया कि बदमाश कपड़ा व्यापारी अशोक कुमार शर्मा से फोन कर दस्तावेजों को लौटाने की एवज में 50 हजार रुपयों की मांग कर रहे थे.