उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा कोर्ट परिसर से गैंगस्टर को भगाने के मामले में शरणदाता सहित 3 गिरफ्तार - Action against Vinay Shrotiya in Gangster Act

आगरा न्यायलय परिसर से गैंगस्टर को भगाने के मामले में आरोपियों को शरण देने वाले युवक सहित 3 लोगों का पुलिस ने फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड है.

आगरा न्यायलय परिसर
आगरा न्यायलय परिसर

By

Published : Jul 29, 2022, 10:19 PM IST

फिरोजाबाद:आगरा के न्यायालय परिसर से 13 जुलाई को कुछ बदमाश पुलिस पर हमला करके एक कुख्यात बदमाश को भगाकर ले गए थे. इनमे से 2 हमलावरों को शरण देने वाले युवक के साथ 2 अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है और पुलिस इनकी पहले से तलाश भी कर रही थी.

फिरोजाबाद जनपद के लाइनपार थाना क्षेत्र के गांव रूपसपुर निवासी विनय श्रोतिय उर्फ विनय शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा बड़ा अपराधी है. उस पर 30 से ज्यादा मुकदमें दर्ज है. पुलिस ने विनय श्रोतिय के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की थी. विनय श्रोतिय को आगरा जनपद की बरहन थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर 15 दिसंबर 2018 को जेल भेजा था. जब 13 जुलाई को विनय श्रोतिय को पेशी के लिए आगरा की दीवानी में लाया गया था. तब वहां आरोपी के कुछ साथियों ने योजनाबद्ध तरीके से ईंटों से पुलिस पर हमला कर बदमाश विनय श्रोतिय को भगा कर ले गए.

यह भी पढ़ें:पुलिस अभिरक्षा से गैंगस्टर के भागने पर दीवानी की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, ऐसी रहे हमेशा सुरक्षा:अधिवक्ता

इस मामले में पुलिस की जांच पड़ताल में हमलावरों के नाम समाने आए थे. इन नामों में दो हमलावर पिंटा और राहुल फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले है. इन दोनों हमलावरों को फिरोजाबाद के थाना नारखी के गांव नगला अमान निवासी अभिषेक यादव पुत्र बृजेश ने अपने खेत में शरण दी थी. पुलिस ने अभिषेक यादव और उसके दो साथी अंशुल शर्मा, अमन उर्फ करन नट को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार ने बताया कि इन तीनो बदमाशों का पहले से ही आपराधिक इतिहास है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details