फिरोजाबाद: पुलिस ने राहगीरों को लूटने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की शाम एसएसपी ने वार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गए लुटेरे बड़े बदमाश है, जिन पर 11-11 केस दर्ज है. यह बदमाश कार में बैठकर वारदातों को अंजाम देते है. राहगीरों से यह रास्ता पूछते थे और जब कोई इन्हें जानकारी देने के लिए रुक जाता था तो यह लोग उसे लूट लेते थे.
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सुनसान रास्ते पर लोगों से रास्ता पूछने के बहाने उनसे लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को टूंडला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से लूटी हुई मोटरसाइकिल, तीन तमंचे, जिंदा कारतूस और एक होंडा अमेज गाड़ी को बरामद किया है, जिससे लूट की वारदातों को अंजाम दिया जाता था. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है और फरार दो अभियुक्तों की धरपकड़ में जुट गई है.
एसएसपी ने बताया कि टूंडला पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हाइवे पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश श्याम सरोवर होटल के पास खड़े होकर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने उस स्थान की घेराबंदी की तो सभी बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया और दो भागने में सफल रहे. पकड़े गए तीनों अभियुक्त प्रेमकुमार पुत्र कमलेश के ऊपर विभिन्न थानों में 11 मुकदमे, सचिन यादव उर्फ सीटू पर 11 मुकदमे और अनंत यादव उर्फ काजू पर विभिन्न धाराओं में 6 मुकदमे दर्ज है.