फिरोजाबाद : जिले में दो दिन पहले नगर निगम पार्षद के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने चोरी किया गया पूरा सामान भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक चोरी की इस वारदात को एक मजदूर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. मजदूर ने पार्षद के घर की छत की रिपेयरिंग की थी. चोरों के इस रैकेट में एक महिला और उसके दो बेटे भी शामिल हैं. पकड़ी गई महिला गिरोह के लिए ढाल का काम करती थी.
पुलिस के मुताबिक जिले के उत्तर कोतवाली इलाके में नाले के पास नगर निगम पार्षद राजेश यादव का एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है. यहां बीते 11 जनवरी को शोरूम की छत काटकर चोरी हुई थी. इस दौरान चोर शोरूम से 20 एलईडी के साथ प्रेस व मिक्सर ग्रांडर चोरी कर ले गए थे. शोरूम मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद मामले का खुद एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था. साथ ही स्थानीय पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे. इस दौरान पुलिस को मौके से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले, जो खुलासे में मददगार साबित हुए.