उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभासद और उसके चार गुर्गों को पुलिस ने किया अरेस्ट, व्यापारी से दो लाख की रंगदारी मांगने का आरोप - सभासद समेत चार लोग गिरफ्तार

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में नीरज नगर पालिका शिकोहाबाद का सभासद है. आरोपियों के खिलाफ़ शिकोहाबाद के गारमेंट्स व्यापारी अतुल अग्रवाल ने एक केस रजिस्टर्ड कराया था जिसके मुताबिक इन आरोपियों ने उनके शोरूम से कीमती कपड़े खरीदे थे. पैसे मांगने पर हथियार दिखाकर व्यापारी के बेटे को आतंकित किया था.

etv bharat
सभासद और उसके चार गुर्गों को पुलिस ने किया अरेस्ट

By

Published : Jan 25, 2022, 8:10 PM IST

फ़िरोज़ाबाद :जनपद की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने नगर पालिक के मौजूदा एक सभासद और उसके चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ पिछले दिनों एक व्यापारी ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

यह भी आरोप लगा था कि एक अन्य व्यापारी के कपड़े के शोरूम से इन लोगों ने पहले कपड़े खरीदे और दुकानदार के बेटे ने जब पैसा मांगा तो इन लोगों ने दुकानदार तमंचा तान दिया था. कीमती कपड़े लेकर फरार हो गए थे.

सभासद और उसके चार गुर्गों को पुलिस ने किया अरेस्ट, व्यापारी से दो लाख की रंगदारी मांगने का आरोप

यह भी पढ़ें :यूपी में लगातार घट रहा कांग्रेस का जनाधार, छिटक रहे पीढ़ियों से जुड़े परिवार

पकड़े गए आरोपियों में एक नाम बिपिन चौहान उर्फ विपिन ठाकुर पुत्र महेश चंद्र है जो एटा जनपद का निवासी है. अन्य सभी आरोपी फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जिनमें रानू पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम शर्मा निवासी मेहराबाद शिकोहाबाद, सोनू ठाकुर पुत्र भगवान सिंह शंकरपुरी शिकोहाबाद, नीरज पुत्र रामपाल जाटव निवासी नगला किला शिकोहाबाद और मुन्नेश यादव पुत्र राजन सिंह निवासी न्यू यादव कॉलोनी शिकोहाबाद शामिल हैं.

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में नीरज नगर पालिका शिकोहाबाद का सभासद है. आरोपियों के खिलाफ़ शिकोहाबाद के गारमेंट्स व्यापारी अतुल अग्रवाल ने एक केस रजिस्टर्ड कराया था जिसके मुताबिक इन आरोपियों ने उनके शोरूम से कीमती कपड़े खरीदे थे. पैसे मांगने पर हथियार दिखाकर व्यापारी के बेटे को आतंकित किया था.

आरोपियों के कब्जे से कपड़े बरामद भी हो गए है. कपड़ों के साथ इनके कब्जे से चार असलाह और कारतूस भी बरामद हुए हैं. एसपी सिटी ने यह भी बताया कि इन आरोपियों ने कुछ दिन पहले एक व्यापारी से दो लाख की रंगदारी भी मांगी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details