उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के शिकंजे में आया शातिर लुटेरा - firozabad news

यूपी के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. लुटेरे के कब्जे से पायल, एक तमंचा, नकदी और पल्सर बाइक भी पुलिस ने बरामद की है.

फिरोजाबाद में लुटेरा गिरफ्तार.
फिरोजाबाद में लुटेरा गिरफ्तार.

By

Published : Jan 2, 2021, 10:22 PM IST

फिरोजाबादः लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके शातिर लुटेरे को पुलिस ने पकड़ने सफलता पाई है. पुलिस ने लुटेरे के पास से लूट के सामान, एक तमंचा और बाइक बरामद की है.

फिरोजाबाद पुलिस के अनुसार जिले में ऑपरेशन शिकंजा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है है. सोशल मीडिया सेल के अनुसार टूंडला थाना पुलिस की राजा का ताल पुलिस चौकी पुलिस को एक अपराधी के सर्विस रोड पर होने की जानकारी मिली थी.

इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम जितेंद्र बताया. आरोपी टूंडला थाना क्षेत्र के दरिगपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस को लुटेरे के कब्जे से पल्सर बाइक के अलावा एक तमंचा, 1500 रुपये की नगदी, एक जोड़ी पायल बरामद किया है. पुलिसिया पूछताछ में जितेंद्र ने लूट की कई वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है. पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और उसके साथियों का भी पता लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details