फिरोजाबादः जिले की एका थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी एक युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस युवक के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में महिला ने आरोप लगाया था कि युवक ने महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही उसे धमकी भी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो अंजाम बुरा होगा.
बता दें कि पूरा मामला एका थाना क्षेत्र के एक गांव का है. थाना प्रभारी अंजीश कुमार के मुताबिक लगभग 15 दिन पहले इसी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले रामपाल एक महिला के घर में उस समय घुस गया, जब वह अकेली थी. युवक ने महिला को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही महिला को धमकी भी दी अगर उसने किसी को यह बात बताई तो अंजाम बुरा होगा.