उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, होमगार्ड को मारी थी गोली - firozabad criminal arrested

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर बुलंदशहर जिले में एक होमगार्ड को गोली मारने का आरोप लगा था, तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.

etv bharat
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Aug 21, 2020, 5:18 PM IST

फिरोजाबाद: पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश मूलरूप से फिरोजाबाद का रहने वाला है, जिस पर बुलंदशहर जिले में एक होमगार्ड को गोली मारने का आरोप है. बताया जा रहा है कि होमगार्ड को गोली मारने के बाद से आरोपी बदमाश फरार चल रहा था. वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस ने बुलंदशहर जिले में बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम रफीक है. ये बदमाश फिरोजाबाद का रहने वाला है, जिसे बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी के मुताबिक, रफीक पर करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं. ये आरोपी बुलंदशहर में एक होमगार्ड को गोली मारने के बाद से फरार था. इस बदमाश पर बुलंदशहर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

चेकिंग के दौरान गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि नारखी थाना पुलिस जब वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी इस बदमाश की गिरफ्तारी हुई है. बदमाश ने बुलंदशहर के साथ-साथ फिरोजाबाद जिले में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है. जिले के कई थानों से इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. साथ ही इसके साथियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details