उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंडप की जगह दूल्हा पहुंचा हवालत, मेंहदी वाले हाथों में पुलिस ने लगाई हथकड़ी - गुरुदेव नगर फिरोजाबाद

फिरोजाबाद जिले में पुलिस शादी होने से पहले एक दूल्हे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दूल्हे पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.

etv bharat
दूल्हा

By

Published : Apr 22, 2023, 6:16 PM IST

शादी से पहले दूल्हे को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

फिरोजाबादःजिले में एक युवक शादी करने से पहले ही हवालात पहुंच गया. दूल्हे हाथों में मेंहदी लगावकर शादी का इंताजार कर रहा है, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे हथकड़ी पहना दी. जी हां शुक्रवार को रसूलपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक शख्स को पुलिस ने शादी से पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि दूल्हा आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिसके खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज थी.

सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर निवासी प्रशांत गुप्ता उर्फ जैकी को धारा 376 यानी के दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजा गया है. प्रशांत गुप्ता की शादी 21 अप्रैल को होनी थी. प्रशांत गुप्ता के खिलाफ एक दर्जन केस दर्ज हैं और वह रसूलपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. आरोपी प्रशांत अपना आपराधिक इतिहास छुपाकर शादी करने जा रहा था, तभी लड़की पक्ष को किसी ने इस बात की जानकारी दे दी कि लड़का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें कई लड़कियों से शादी के नाम पर वह उनका यौन शोषण भी कर चुका है.

सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि वह मादक पदार्थों की तस्करी भी करता है. ऐसी शिकायत मिलने पर पुलिस ने 21 अप्रैल को ही प्रशांत के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके हाथों पर मेहंदी भी लगी है. शनिवार को आरोपी युवक का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. प्रशांत गुप्ता के घर शादी की सभी तैयारियां पूरी हो गई थी. रिश्तेदार भी आ चुके थे दूल्हे कि अचानक गिरफ्तारी होने से वापस चले गए.

पढ़ेंः फर्रुखाबाद में युवक को इतना पीटा कि हो गई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details