फिरोजाबादः पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के हत्थे पांच तस्कर चढ़े हैं. वे उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर आते थे. जिसकी सप्लाई वो फिरोजाबाद के आसपास के जिलों में किया करते थे. इनके पास से चार क्विंटल गांजा बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत करोड़ रुपए बताई जा रही है. पकड़े गए गांजे को प्याज की बोरियों में छिपाकर लाया जा रहा था.
एसएसपी अशोक कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद के आसपास के जिलों में गांजे की तस्करी की जाती थी. इस काम में थाना पचोखरा पुलिस और सर्विलांस टीम को लगाया गया था. इसी दौरान पचोखरा थाना पुलिस को जानकारी लगी कि एक ट्रक के जरिए गांजा आगरा के एत्मादपुर इलाके में ले जाया जा रहा है. जिसमें से कुछ माल निहाल सिंह की पुलिया के पास उतारा जाएगा. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जब ट्रक को चेक किया तो उसमें प्याज की बोरियों के बीच में 12 बोरियों में गांजा लदा था. ट्रक से करीब 4 क्विंटल गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.