उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टका करेंसी के साथ बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में जुटीं खुफिया एजेंसियां - taka currency in Firozabad

फिरोजाबाद में पुलिस ने एक बांग्लादेशी मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बांग्लादेशी व्यक्ति के कब्जे से 31 हजार पांच सौ रुपये की करेंसी टका भी बरामद की गयी है.

etv bharat
बांग्लादेशी नागरिक

By

Published : Dec 18, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 2:16 PM IST

फिरोजाबादः लाइनपार थाना पुलिस ने शनिवार को एक बांग्लादेशी मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बांग्लादेशी व्यक्ति के कब्जे से 31 हजार पांच सौ रुपये की करेंसी टका भी बरामद की गयी है. पुलिस पकड़े गए व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी जुटा रही है. खुफिया एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही है.

लाइनपार थाना प्रभारी अनुरूप प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम अफसर अली(80) पुत्र नजीमुल्ला शाह निवासी ग्राम चक देवलिया थाना बदलनौसी जिला नौगा बंगलादेश है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में इसने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात स्वीकार की है, लेकिन इसके पास कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध न होने की वजह से इसकी गिरफ्तारी की गयी है. इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि अफसर अली के कब्जे से 31 हजार 500 रुपये की बांग्लादेशी करेंसी टका बरामद की है. अफसर से विस्तृत पूछताछ की जा रही है कि वह कब और किस मकसद से यहां आया था.

पढ़ेंः विदेश भेजने के नाम पर उड़ीसा के जालसाजों ने की 50 लाख की ठगी, युवकों ने किया प्रदर्शन

Last Updated : Dec 18, 2022, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details