उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक परिचालक की हत्या करने वाली पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला - हंसराज की पत्नी विधा देवी

फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी प्रेमी और मृतक एक ही ट्रक पर काम करते थे. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है.

etv bharat
रामगढ़ थाना पुलिस

By

Published : May 28, 2022, 8:04 PM IST

फिरोजाबाद : रामगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी प्रेमी और मृतक एक ही ट्रक पर काम करते थे. घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से बिहार प्रांत के सासाराम जिले में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था. बाद में मृतक की पत्नी को भी अपने साथ ले गया था.

रामगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि 28 मई 2022 को मुन्नी देवी पत्नी आशाराम निवासी भीकनपुर ने अपने पुत्र हंसराज की हत्या कर देने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया. तहरीर के आधार पर अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने 28 मई यानी शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त बंटू उर्फ गजेंद्र पुत्र रूस्तम सिंह निवासी बेरागी पोस्ट जिरौली कला थाना सिकंदरा राऊ जिला हाथरस से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह टीसीआई कंपनी धारूहेड़ा हरियाणा की गाड़ी चलाता था. हंसराज पुत्र स्व. आशाराम निवासी इस गाड़ी पर कंडेक्टर के रूप मे रहता था.

एक ही गाड़ी पर चलने के कारण वे दोनों साथ-साथ धारूहेड़ा से उड़ीसा की तरफ आते-जाते थे. रास्ते में हंसराज का घर पडता था. इसलिए उसी के घर पर रुककर खाना खाते थे. हंसराज को टीबी की बीमारी थी जिसके कारण वह बीमार रहता था. आरोपी बंटू ने बताया कि इसी दौरान करीब एक वर्ष पहले हंसराज की पत्नी विधा देवी से बंटू को प्रेम हो गया. उसने बताया कि फरवरी महीने में हंसराज ने उसे विधा देवी के पास देख लिया तो उसने विधा देवी के साथ मारपीट की और मुझसे भी उल्टा सीधा बोला.

इसके बाद बंटू ने विधा देवी के साथ मिलकर हंसरजा को रास्ते से हटा हटाने की सलाह की. बंटू ने बताया कि इसी योजना के तहत में 28 मार्च 2022 को गाड़ी लेकर फिरोजाबाद आया. हम लोग सीधे उड़ीसा चले गए. उड़ीसा से लोटते समय सासाराम टोल बिहार पार करने के बाद एक स्थान पर मैंने ट्रक साइड मे खड़ा करके हंसराज को शराब पिलाई और जब वह नशे मे हो गया तब मौका पाते ही गाड़ी में मौजूद पाना रिंच से उसके सिर पर तेजी से वार किया जिससे लहूलुहान होकर वह गिर गया.

पढ़ेंः भदोही में किशोरी का शव मिलने का मामलाः पुलिस के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

आरोपी बंटू ने बताया कि रिंच से हमला करने पर उसकी मौत हो गई. उसने उस रिंच को वहीं फेंककर गाड़ी लेकर वहां से चला आया और यह बात उसने विधा देवी को बता दी. बंटू का कहना है कि उसने विधा देवी से हंसराज की गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखाने के लिए कह दिया था. इसके बाद विधा देवी ने थाने मे आकर गुमसुदगी दर्ज करा दी थी. हंसराज की मां विधा देवी पर शक करने लगी और बार-बार पूछताछ करने लगी तो उसने विधा देवी का मोबाइल बंद करा दिया और अपना भी मोवाइल बंद कर दिया. बंटू विधा देवी को अपने साथ ले जाकर अपने बहनोई राजेंद्र के यहां रहने लगा था. थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपी बंटू और विधा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details