फिरोजाबादः जिले के जसराना थाना क्षेत्र में युवती के साथ घर में घुसकर हुई दुष्कर्म की घटना के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अरांव थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो कि अपनी बहन के यहां आया था.
जसराना के थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि अरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले संदीप की बहन की ससुराल जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव में है. संदीप का अपनी बहन के यहां आना- जाना रहता है. संदीप अप्रैल के महीने में अपनी बहन के यहां आया हुआ था. यहां संदीप ने 22 अप्रैल को गांव की ही एक लड़की के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को उस समय अंजाम दिया जब वह घर पर अकेली थी. इसके बाद आरोपी मौका ए वारदात से फरार हो गया था. लड़की के परिजनों की शिकायत पर इस मामले में कोतवाली जसराना में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था, तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी.