फिरोजाबादःजिले के थाना नारखी पुलिस ने किडनैपिंग के झूठी कहानी का पर्दाफाश किया. पुलिस ने साजिश में शामिल जीजा-साले को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया. पुलिस के अनुसार, कर्ज से बचने के लिए नारखी थाने में युवक ने अपने जीजा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस की जांच में मामला फर्जी पाया गया. कर्ज से बचने के लिए दोनों ने योजनाबद्ध तरीके से अपहरण की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया.
नारखी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के गौंछ गांव के रहने वाले सोनू बघेल पुत्र प्रेम सिंह ने 20 मई को नारखी थाने में अपने जीजा अमित कुमार पुत्र छोटेलाल के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. अमित आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के नगला ज्ञान सिंह का रहने वाला है. सोनू की एफआईआर के मुताबिक अमित कुमार अपनी गाड़ी से 10 लाख रुपये लेकर गौंछ गांव आ रहा था, तभी रास्ते में नए बाईपास बेंदी पुल के नीचे दौलतपुर के पास बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया.