उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 70 लाख की चरस पकड़ी - firozabad

फिरोजाबाद में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 17 किलो 860 ग्राम चरस पकड़ी गई है. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 70 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने मौके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 8, 2021, 9:50 AM IST

फिरोजाबाद:जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नेपाल के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी करते थे. तस्कर नेपाल से चरस लाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई करते थे.

सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी रोडवेज की बसों से मादक पदार्थों की डिलीवरी होने वाली है. तस्कर मादक पदार्थों को जिले में अन्य जगहों पर ले जाने वाले हैं. जानकारी के आधार पर थाना दक्षिण पुलिस और एसटीफ ने रात में घेराबंदी कर बस अड्डे से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से 17 किलो 860 ग्राम चरस भी बरामद की है. बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है.

पढ़ें:30 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म

गिरफ्तार आरोपियों में से एक राजेंद्र गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह नेपाल के वीरगंज से चरस लाकर फिरोजाबाद की विभिन्न जगहों पर सप्लाई किया करता है. गिरफ्तार राजेंद्र गुप्ता दक्षिण थाना क्षेत्र के कटरा पठानान के रहने वाला है और मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले गिरोह का एजेंट है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में मंसूर अली, कानपुर देहात की रहने वाली नीलू खान, सकीना खातून, गोरखपुर का असगर अली, बिहार की रहने वाली मीना खातून और रीता देवी शामिल हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क की तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details