फिरोजाबाद:जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नेपाल के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी करते थे. तस्कर नेपाल से चरस लाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई करते थे.
सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी रोडवेज की बसों से मादक पदार्थों की डिलीवरी होने वाली है. तस्कर मादक पदार्थों को जिले में अन्य जगहों पर ले जाने वाले हैं. जानकारी के आधार पर थाना दक्षिण पुलिस और एसटीफ ने रात में घेराबंदी कर बस अड्डे से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से 17 किलो 860 ग्राम चरस भी बरामद की है. बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है.