फिरोजाबाद:जनपद में किसान सम्मान निधि योजना के सत्यापन के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अब तक जिन किसानों का सत्यापन हुआ है उनमें 200 किसानों की मौत हो चुकी है. लेकिन, मृतकों के खाते में सम्मान निधि की राशि लगातार जाती रही है. अब विभाग ने दावा किया है कि मृतक किसानों की किस्तों को रोका जाएगा. वहीं, जारी की जा चुकी राशि की वसूली मृतकों के वारिसों से की जाएगी. विभाग इसके लिए नोटिस जारी करने की तैयारी में है.
केंद्र सरकार की ओर से किसानों को हर साल किसान सम्मान निधि योजना के तहत छह हजार रुपये मिलते हैं. दो हजार रुपये की तीन किस्तों में यह धनराशि लाभार्थी किसान के बैंक खाते में भेजी जाती है. इस योजना के लिए पात्रता की भी कुछ शर्तें हैं. खेत के कागजात और आधार कार्ड के साथ आवेदक की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाती है. जांच के बाद जो आवेदन पात्रता की श्रेणी में आते हैं उनके खाते में सरकार सम्मान निधि की किस्त भेजती है.
फिरोजाबाद जिले की बात करें तो यहां दो लाख 60 हजार किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं. इस योजना में कुछ चौकाने वाली जानकारी भी निकलकर सामने आई है. विभाग ने बीते महीने से आधार सत्यापन का काम कर रहा है. इस दौरान पता चला कि जिले में 200 किसान ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है. बावजूद उनके खातों में योजना की धनराशि पहुंच रही है.