उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मन की बात का उपयोग पीएम राजनीति के लिए नहीं बल्कि देश का हौसला बढ़ाने के लिए करते है : नड्डा

फ़िरोज़ाबाद जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं जिनके लिए तीसरे चरण में यानी कि 20 फरवरी को मतदान होगा. यहां की सभी सीटों पर बीजेपी की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से सीधी टक्कर है. इन सभी सीटों पर बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है क्योंकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में फ़िरोज़ाबाद जिले की पांच में से चार सीटें बीजेपी के खाते में आयीं थीं.

etv bharat
मन की बात का उपयोग पीएम राजनीति के लिए नहीं बल्कि देश का हौसला बढ़ाने के लिए करते है : नड्डा

By

Published : Jan 30, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 8:15 PM IST

फ़िरोज़ाबाद :बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को फ़िरोज़ाबाद में थे. यहां उन्होंने शिकोहाबाद के एक गेस्ट हाउस में मतदाताओं के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने पीएम के मन की बात को भी सुना और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया.

मन की बात सुनने के बाद उन्होंने मुक्त कंठ से प्रधानमंत्री की तारीफ की. कहा कि उनकी मन की बात में राजनीतिक नहीं बल्कि देश की मजबूती और विकास की चर्चा होती है. जेपी नड्डा ने डोर-टू-डोर मतदाताओं से बीजेपी के लिए वोट भी मांगे.

मन की बात का उपयोग पीएम राजनीति के लिए नहीं बल्कि देश का हौसला बढ़ाने के लिए करते है : नड्डा

यह भी पढ़ें :फिरोजाबाद: टिकट कटने की सूचना पर रो पड़े बसपा नेता बबलू राठौर, कही ये बड़ी बात.

गौरतलब है कि फ़िरोज़ाबाद जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं जिनके लिए तीसरे चरण में यानी कि 20 फरवरी को मतदान होगा. यहां की सभी सीटों पर बीजेपी की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से सीधी टक्कर है. इन सभी सीटों पर बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है क्योंकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में फ़िरोज़ाबाद जिले की पांच में से चार सीटें बीजेपी के खाते में आयीं थीं.

भारतीय जनता सभी सीटों पर कब्जा बरकरार रखना चाहती है. इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिकोहाबाद पहुंचकर पीएम की मन की बात को सुना साथ ही डोर-टू-डोर कैंपेन के साथ एक निजी गेस्ट हाउस में मतदाताओं के साथ संवाद भी किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे

मुस्लिम महिलाओं ने भी किया जेपी नड्डा का स्वागत

हाथरस. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाथरस सीट से पार्टी प्रत्याशी अंजुला माहौर के लिए डोर-टू-डोर वोट मांगा. इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने भी जेपी नड्डा का स्वागत किया. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाथरस सदर से पार्टी की प्रत्याशी अंजुला माहौर के लिए मस्जिद वाले चौराहे से चावड़ गेट के बीच लोगों से वोट मांगा.

उन्होंने लोगों को पर्चे भी दिए. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका स्वागत किया. खासकर महिलाओं ने कहा कि मोदी और योगी अच्छा काम कर रहे हैं. हम उनके समर्थक हैं. इसलिए भारतीय जनता पार्टी को ही वोट देंगी.

महिलाओं ने कहा कि राशन मिल रहा है. गैस सिलेंडर मिला है. और भी बहुत सारे काम सरकार करा रही है. मुस्लिम महिलाओं ने यह भी कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी को खुद भी वोट देंगी, साथ ही अन्य जाति के लोगों का भी वोट देने को कहेंगी. दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी जिले की तीनों सीटें जीतेगी.

'उनका उद्देश्य कुर्सी से चिपकना, हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना'

हाथरस में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी का मकसद कुर्सी पर आकर उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करना है. वहीं, दूसरे दलों के लोगों का उद्देश्य कुर्सी से चिपकना है. अब जनता को तय करना है कि वह किसे समर्थन देती है. नड्डा हाथरस में प्रभावी मतदाता संवाद में लोगों को संबोधित कर रहे थे.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजकल वह बहुत खुश है क्योंकि सारे नेता अब विकास की बात करने लगे हैं. पहले यह नेता जाति की जोड़-तोड़ की बातें किया करते थे. उन्होंने लोगों से सवाल किया कि क्या विपक्ष के लोगों ने विकास की बात की. उन्होंने कहा कि इन लोगों के लिए विकास का मतलब परिवार का विकास करना होता था. इनके राज में माफिया राज हुआ करता था. गुंडाराज हुआ करता था. अपहरण का व्यापार चलता था और घरों में बहन बेटी सुरक्षित नहीं रहा करतीं थीं.

Last Updated : Jan 30, 2022, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details