उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम के लिए फार्मासिस्ट ने मांगा 50 हजार, कहा-2 हजार रुपये की पीता हूं शराब

यूपी के फिरोजाबाद में एक शव का पोस्टमार्टम करने के लिए जिला अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मृतक के परिजनों से मांग की. रिश्वत मांगते हुए का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

फिरोजाबाद समाचार  firozabad news  Pharmacist demand bribe for postmortem in firozabad  फिरोजाबाद में पोस्टमॉर्टम के लिए फार्मासिस्ट ने मांगी रिश्वत  Pharmacist video viral in Firozabad  फिरोजाबाद में फार्मासिस्ट का वीडियो वायरल  जिला अस्पताल फिरोजाबाद  district hospital in firozabad  road accident in firozabad  सांती रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत  youth died in accident on sati road
वायरल वीडियो.

By

Published : Jul 30, 2021, 1:56 AM IST

फिरोजाबादःजिले में फार्मासिस्ट द्वारा शव का पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम ड्यूटी में लगे फार्मासिस्ट ने एक पोस्टमार्टम करने की एवज में 50 हजार रुपये की मांगने के साथ कह रहा है कि उसने दिन में 2 हजार रुपये की तो शराब पी रखी है. मामला गुरुवार को उजागर होने के बाद सीएमओ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर फार्मासिस्ट का तबादला कर दिया है.

वायरल वीडियो.

रामगढ़ थाना क्षेत्र के सांती रोड पर 27 जुलाई को एक अनियंत्रित डीसीएम ने बबलू नामक एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. बबलू गांव मिलिक का रहने वाला था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. चूंकि सरकारी नियमानुसार जो शव और कागज शाम पांच बजे तक जिला अस्पताल में आ जाते हैं, उन्हीं के पोस्टमार्टम उसी दिन हो पाते हैं. अन्यथा दूसरे दिन या जिलाधिकारी के आदेश पर उसी दिन रात में पोस्टमार्टम होता है. जबकि बबलू के परिजन भी चाह रहे थे कि 27 जुलाई को ही पोस्टमार्टम हो जाए. लेकिन शव पांच बजे के बाद आया था, इसलिए पोस्टमार्टम उसी दिन नियानुसार नहीं हो सकता था.

इसके बाद बबलू के परिजनों ने एक परिचित के माध्यम से उसी दिन पोस्टमार्टम के लिए फार्मासिस्ट से गुहार लगाई तो उसने 50 हजार की डिमांड की. जो बाद में घटकर 10 हजार रुपये ही रह गयी. फार्मासिस्ट ने यह तक कहा कि वह 2 हजार रुपये की तो दिन में शराब पी जाते हैं. इनकी बातचीत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें-मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वायरल वीडियो की उन्हें जानकारी है. मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया है, जो अपनी रिपोर्ट देगी. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल वीडियो में दिख रहे फार्मासिस्ट का ट्रांसफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details