फिरोजाबादःजिले में फार्मासिस्ट द्वारा शव का पोस्टमार्टम के लिए रिश्वत मांगने का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम ड्यूटी में लगे फार्मासिस्ट ने एक पोस्टमार्टम करने की एवज में 50 हजार रुपये की मांगने के साथ कह रहा है कि उसने दिन में 2 हजार रुपये की तो शराब पी रखी है. मामला गुरुवार को उजागर होने के बाद सीएमओ ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर फार्मासिस्ट का तबादला कर दिया है.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के सांती रोड पर 27 जुलाई को एक अनियंत्रित डीसीएम ने बबलू नामक एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई. बबलू गांव मिलिक का रहने वाला था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. चूंकि सरकारी नियमानुसार जो शव और कागज शाम पांच बजे तक जिला अस्पताल में आ जाते हैं, उन्हीं के पोस्टमार्टम उसी दिन हो पाते हैं. अन्यथा दूसरे दिन या जिलाधिकारी के आदेश पर उसी दिन रात में पोस्टमार्टम होता है. जबकि बबलू के परिजन भी चाह रहे थे कि 27 जुलाई को ही पोस्टमार्टम हो जाए. लेकिन शव पांच बजे के बाद आया था, इसलिए पोस्टमार्टम उसी दिन नियानुसार नहीं हो सकता था.